स्टाफ रिपोर्टर, एनएम न्यूज़ : तमन्ना भाटिया अपनी आने वाली फिल्म 'बबली बाउंसर' को लेकर काफी चर्चा में हैं। तमन्ना भाटिया पहली बार निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ काम करती नजर आ रही हैं। फिल्म की सफलता की कामना के लिए मधुर भंडारकर और तमन्ना भाटिया मुंबई के सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंचे। सोशल मीडिया पर दोनों का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फिल्म बबली बाउंसर 23 सितंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसमें सौरभ शुक्ला के साथ अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।तस्वीरों में तमन्ना का लुक काफी दमदार लगा। 'बाउंसर टाउन', असोला फतेपुर पर आधारित कहानी है। अब देखना होगा दर्शकों को तमन्ना का ये अंदाज कितना पंसद आ रहा है।