स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंडियन रेलवे ने आज यानि की 24 अगस्त 2022 को करीब 127 ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कुल 11 ट्रेनों को डायवर्ट और 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है। कैंसिल और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट में कई ट्रेन शामिल हैं। जिसमें शताब्दी और जनशताब्दी जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट में भुवनेश्वर-नुआगांव स्पेशल (08429), मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर (05596) और जयनगर-समस्तीपुर (05590) शामिल हैं। वहीं डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट में डिबूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12423), दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02569) और मालदा टाउन-सियालदह टाउन जैसी कुल 10 ट्रेन शामिल हैं।​