मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

author-image
New Update
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश से तबाही है तो कई राज्यों में मॉनसून की ठीक-ठाक बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। लैंडस्लाइड जैसी घटनाओं से कहर बरपा है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो दिल्ली में मौसम सुहावना है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज बादलों का डेरा रहेगा लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त, जम्मू और कश्मीर में 24 अगस्त और हिमाचल प्रदेश में 24, 25 अगस्त को मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 24 अगस्त को तेज बरसात हो सकती है। ओडिशा में आज को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ​