टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम के 6 नंबर वार्ड में उपचुनाव के दौरान जामुड़िया के मंडलपुर गांव में भाजपा ने टीएमसी पर उनके पोलिंग एजेंट को बाहर निकालने का आरोप लगाया जा रहा है। इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सुजीत चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि टीएमसी कल रात से ही बाहरी लोगों को यहां लाकर आतंक फैला रहे हैं। विभिन्न बूथों पर बड़ी संख्या में टीएमसी कर्मी इकट्ठा हैं। मंडलपुर के भाजपा पोलिंग एजेंट को मारपीट कर निकाल देने का आरोप लगाया जा रहा है भाजपा का आरोप है कि यह पूरी घटना पुलिस के सामने हुई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की हालांकि तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सभी आरोपों को दरकिनार कर दिया गया है। टीएमसी का कहना है कि भाजपा को अपनी हार सुनिश्चित दिख रही है यही वजह है कि वह टीएमसी के खिलाफ साजिश रच रही है।