सीबीआई ने अणुव्रत मंडल की चिकित्सकीय जांच करने वाले डॉक्टर का किया बयान रिकॉर्ड

author-image
Harmeet
New Update
सीबीआई ने अणुव्रत मंडल की चिकित्सकीय जांच करने वाले डॉक्टर का किया बयान रिकॉर्ड

एनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम और राज्यों के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल की चिकित्सकीय जांच करने वाले डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी का बयान सीबीआई ने रिकॉर्ड किया है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार को तीन सदस्यीय सीबीआई टीम बीरभूम के बोलपुर में स्थित चंद्रनाथ अधिकारी के घर गई थी। बीते मंगलवार को वह अणुव्रत मंडल के घर गए थे और उनकी सेहत की जांच की थी।

सीबीआई अधिकारियों ने डॉक्टर से पूछा है कि किसके कहने पर वह सरकारी डॉक्टर होने के बावजूद मंडल के घर गए और क्या क्या हुआ। चंद्रनाथ ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों को बता दिया है कि जिला प्रशासन के कहने पर बोलपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक बुद्धदेव मुर्मू ने उन्हें मंडल के घर जाने को कहा था। वहां जांच के बाद सादा कागज पर बेड रेस्ट लिखकर देने को कहा गया था। वही मैंने किया है। सीबीआई ने उनका बयान रिकॉर्ड कर लिया है और इस आधार पर अणुव्रत मंडल पर जांच को बरगलाने की धाराएं लगाकर नए सिरे से पूछताछ शुरू की जा रही है।