स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार के बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार के पाला बदलने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इसे बिहार की सीधे-सीधे जनता द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान बता दिया है। उनके मुताबिक बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में वोट डाले थे और उन्हें सरकार बनाने का मौका मिला था। लेकिन नीतीश ने धोखा देकर फिर महागठबंधन से हाथ मिला लिया। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव राजभवन पहुंच गए हैं। दोनों अब राज्यपाल से मिल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले है। खबर है कि इस समय 160 विधायकों का समर्थन हासिल हो चुका है, ऐसे में आसानी से सरकार बनाई जा सकती है।