स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में सियासी बवाल मचा हुआ है। शिवसेना नेता संजय राउत को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच, कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इन नेताओं ने डिप्टी सीएम फडणवीस से चर्चा के दौरान मुंबई में नगरीय वार्डों के सीमांकन और परिसीमन को खत्म करने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने किया। उन्होंने इस दौरान बिना शिवसेना का नाम लिए उस पर तंज कसा।