सांईथिया लोकल ट्रेन में लगा आग

author-image
New Update
सांईथिया लोकल ट्रेन में लगा आग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अंडाल सांईथिया लोकल ट्रेन में गुरुवार दोपहर आग लग जाने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच आतंक पसर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह ट्रेन अपने निश्चित समय पर काजोड़ा स्टेशन से दोपहर 2:10 पर खुली थी। लेकिन फिर एक भयंकर आवाज आई और ट्रेन रुक गई इसके उपरांत इंजन के गार्ड के केबिन से धुआं निकलते देखा गया। तुरंत इंजन के पायलट और गार्ड ने इंजन से सटे बोगियों से यात्रियों को नीचे उतारना शुरू कर दिया और खुद ही आग को बुझाने की जद्दोजहद में जुट गए थोड़ी ही देर में ट्रेन में मौजूद आग बुझाने के यंत्रों से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि कुछ ही देर में वहां दमकल की एक गाड़ी भी पहुंच गई लेकिन उससे पहले ही ट्रेन के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था इस घटना से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में आतंक पसर गया।‌