नशे में ग्रस्त युवक ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग

author-image
New Update
नशे में ग्रस्त युवक ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : एक कार सवार ने नोएडा सेक्टर-122 में बेखौफ अंदाज में फायरिंग कर दहशत फैला दिया। बीच सड़क पर हुई इस फायरिंग में लोग बाल-बाल बच गए। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग कांप गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस की है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक नशे में था। वहीं पुलिस ने कहा है कि फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान गढ़ी चौखंडी निवासी प्रमोद के रूप में हुई है और उसकी तलाश की जा रही है।