बच्चे सुबह सात बजे स्कूल जा सकते हैं तो कोर्ट नौ बजे क्यों नहीं लग सकती

author-image
New Update
बच्चे सुबह सात बजे स्कूल जा सकते हैं तो कोर्ट नौ बजे क्यों नहीं लग सकती

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों का उदाहरण देते हुए लापरवाह लोगों को बड़ा संदेश दिया है। दरअसल, जस्टिस यू यू ललित जस्टिस, एस रविंद्र भट अैर न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया शुक्रवार को जल्दी अदालत पहुंचे और उनकी बेंच ने सुबह साढ़े नौ बजे से मामलों की सुनवाई शुरू कर दी। इस दौरान जस्टिस यू यू ललित जस्टिस ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर बच्चे सुबह सात बजे स्कूल जा सकते हैं तो वकील सुबह नौ बजे अपना काम क्यों नहीं शुरू कर सकते। गौरतलब है कि भारत के अगले अगले चीफ जस्टिस बनने के लिए वरिष्ठता के क्रम में जस्टिस ललित सबसे ऊपर हैं।