/anm-hindi/media/post_banners/VH8mUAoVeis49xHxIlUd.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: विद्रोही कवि के नाम से प्रख्यात काजी नजरुल के जन्मस्थली चुन लिया को पर्यटक स्थल का रूप देने को लेकर राज्य का पर्यटन विभाग कवायद तेज कर दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिला के जिला शासक एस अरुण प्रसाद, काजी नजरूल विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉक्टर साधन चक्रवर्ती के साथ विद्रोही कवि काजी नजरुल के जन्मस्थली आसनसोल के चुरूलिया गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने काजी नजरुल के स्मृति में बनाए गए पुस्तकालय, मेला मैदान एवं स्मृति भवनों का निरीक्षण किया। इसके बाद काजी नज़रुल के जन्म स्थल को पर्यटन स्थल के रूप देने को लेकर बैठक की गई। जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी, जिला शासक और काजी नजरुल विश्वविद्यालय उपकुलपति शामिल थे। निरीक्षण करने गए टीम के लोगों ने कवि काजी नजरुल के संबंधी और ग्रामीणों से भी बातचीत कर जानकारी ली। निरीक्षण करने के बाद उपकुलपति डा साधन चक्रवर्ती ने कहा, “हमने चुरुलिया में नजरूल अकादमी का अधिग्रहण कर लिया है। हम चुरुलिया में काजी नजरूल के संगीत के साथ एक संगीत केंद्र स्थापित करेंगे। वहीं जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने कहा कि काजी नजरुल के जन्मस्थली को पर्यटन स्थल का रूप दिया जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)