स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड की चतरा जिला पुलिस को गुप्त सूचना आधार पर मिली बड़ी सफलता। चतरा जिला पुलिस ने छापेमारी से ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करके 805 ग्राम ब्राउन शुगर, नगद रुपये दो लाख चार हजार , एक कार और मोटरसाइकिल के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक ब्राउन शुगर खरीददार बनकर तस्करों से पुलिस के अधिकारियों ने संपर्क किया था। ब्राउन शुगर का सौदा तय हुआ था 37 लाख 50 हजार रुपये में। पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर प्रखंड के दारियातू गांव निवासी पवन कुमार दांगी के घर में ब्राउन शुगर रखा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने एक छापेमारी दल का गठन करके सफलता हासिल किया।