स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में बुधवार को भारी बारिश हुई है। जिस के कारण आई अचानक बाढ़ और भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हो गई। बंद रहीं शिमला जिले के झाकरी में फिरोजपुर-शिपकी ला एनएच-5 सहित कई सड़कें। कई इलाकों में बिजली और पानी की सप्लाई भी प्रभावित रही। कुल्लू प्रशासन ने वाटर स्पोर्ट्स और नदियों के पास कैंपिंग पर रोक लगा दी है। अधिकारियों के मुताबिक कुल्लू में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। लापता हुए पांच लोगों के भी मारे जाने की आशंका है। मलाणा बिजली परियोजना में काम कर रहे 25 से अधिक कर्मचारियों को बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई एक इमारत से बचाया गया।