बिना पायलट के उड़ाया fighter aircraft

author-image
New Update
बिना पायलट के उड़ाया fighter aircraft

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन को अत्याधुनिक मानवरहित विमान के विकास में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरडीओ ने ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली फ्लाइट को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।

डीआरडीओ ने एक बयान में कहा कि इस एक्सरसाइज़ को शुक्रवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में अंजाम दिया गया। मानव रहित हवाई वाहन यानी अनमैन्ड एरियल व्हीकल को ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर' कहा जाता है।