स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमत नहीं बढ़ा रही हैं जिसके कारण उन्हें प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल पर 20-25 रुपए तक का नुकसान हो रहा है। इस बीच आज के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से नई कीमत जारी कर दी गई है। आज भी पेट्रोल और डीजल कीमत में कोई बदलाव नहीं आया। दिल्ली में पेट्रोल का रेट 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 89.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए और डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर है।
इधर मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की भाव 111.35 रुपए और डीजल की भाव 97.28 रुपए है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।