टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया : एसीपी सेन्ट्रल तथागत पांडे के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिघुली ग्राम में प्रेरणा नामक एक स्कूल का शुभारम्भ फिर से किया गया। इस मौके पर रानीगंज के सीआई सुशान्तो चटर्जी जामुड़िया थाना प्रभारी राहुलदेव मंडल चुरूलिया आउटपोसट के प्रभारी विश्वजीत राॅय सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्कूल के बच्चों को लेखन सामग्री स्कूल बैग चॉकलेट प्रदान किए। इस दौरान एसीपी तथागत पांडे ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर नीलकंठ के निर्देश पर आज पुलिस अधिकारियों की एक टीम दीघुली गए थे, जहां एक स्कूल का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने उस स्कूल को खुलवा दिया और वहां के विद्यार्थियों को कुछ लेखन सामग्री प्रदान किय और उन्होंने आश्वासन दिया कि इस स्कूल को जारी रखने के लिए भविष्य में जो भी मदद की जरूरत होगी उनके द्वारा की जाएगी।