सीआइएसएफ जवानों ने सात टन चोरी का कोयला बरामद किया

author-image
New Update
सीआइएसएफ जवानों ने सात टन चोरी का कोयला बरामद किया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद के बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के सीआइएसएफ जवानों ने सोमवार को डिपो धौड़ा के समीप छापामारी करके झाडियों में छिपाकर रखे गए लगभग सात टन चोरी का कोयला बरामद करने के बाद उसे प्रबंधन के हवाले कर दिया। सूत्रों के मुताबिक सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर जेपी जिज्ञासु ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली कि यहां पर साइडिंग और अन्य जगहों से कोयला चोरी करके इकट्ठा किया गया है और चोरी के कोयला को रात्रि में बाहर भेजा जाएगा तुरंत अपनी क्यू आरटी टीम के साथ जवान को लेकर छापामारी किया। छापामारी से चोरी के कोयला बरामद हुए लेकिन कोयला चोर भाग गए।