केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कोरोना पॉजिटिव

author-image
Harmeet
New Update
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कोरोना पॉजिटिव

स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : रविवार को कोरोना संक्रमित हो गई है केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी। दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होनी है। जहां बीजेपी के कैंडिडेट राजेश भाटिया के समर्थन में रविवार को एक चुनावी सभा में शामिल होने वाली थीं। इस सभा में स्मृति ईरानी एक चुनावी सभा में शामिल होने वाली थी। लेकिन नहीं हो पाई। क्योकि वह कोरोना पॉजिटिव हो गयी है। उन्होंने, अपने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ट्वीट किया है, राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के लिए मैं वहाँ के नागरिकों से क्षमा चाहती हूँ, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं राजेंद्र नगर के लोगों सेराजेश भाटिया जी को वोट देने और दिल्ली बीजेपी को जिताने की अपील करती हूँ।