स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पांचवें टी-20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा चोटिल होने की वजह से ये मैच नहीं खेल रहे हैं। उन्हें पिछले मैच में कोहनी पर चोट लगी थी। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान महाराज ने प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं। ट्रिस्टन स्टब्स, रीडा हेंड्रिक्स और कगिसो रबाडा की टीम में वापसी हुई है।