टोनी आलम, एएनएम न्यूज: सीबीआई ने चुनाव बाद हिंसा के एक मामले में बीरभूम जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी हिमाद्री कुमार आड़ि को तलब किया था। वह सोमवार की सुबह दुर्गापुर में सीबीआई के अस्थायी शिविर में पेश होने आए थे। हालांकि, बीरभूम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पत्रकारों का सामना नहीं करना चाहते थे वह पत्रकारों से बचते हुए सीबीआई कैंप के अंदर गए। वह सोमवार सुबह 8:55 बजे सीबीआई के अस्थायी शिविर में पहुंचे। चुनाव के बाद हिंसा में केंद्रीय खुफिया एजेंसी अनुब्रत मंडल की कॉल लिस्ट में मौजूद सभी को तलब कर रही है, चाहे वह व्यवसायी हों या टीएमसी के नेता या डॉक्टर।