पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: स्वाधीनता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में 75वें स्वाधीनता उद्यापन समिति द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना तन, मन और धन न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों एवं क्रांतिकारी नायकों की अमर गाथाओं का स्मरण करते हुए नागरिकों में राष्ट्रभक्ति का दृढ़ संकल्प प्रखर करने पूरे भारतवर्ष में शृंखलाबद्ध स्वरूप में राष्ट्र ध्वजारोहण सह मोटर साइकिल रैली करने का निर्णय पर पश्चिम बर्द्धमान जिला की समिति के माध्यम से बराकर से दुर्गापुर पर्यंत भव्य रैली का आयोजन किया गया है। रैली बराकार से आरम्भ होकर दुर्गापुर के लिये रवाना हुई कड़ी सुरक्षा के लिये आसनसोल दुर्गापर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी, सायहक पुलिस आयुक्त सुकांतो बनर्जी तथा भारी आंख्या में पुलिस बल तैनात थे। इस अवसर पर कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार, विश्व हिंदू परिषद कुल्टी ब्लाक अध्यक्ष श्री राम सिंह तथा सैकड़ो की संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।