टोनी आलम, एएनएम न्यूज: शनिवार शाम को आई तेज बारिश के कारण मौसम का मिज़ाज तो बदला लेकिन हिजलगरा ग्राम पंचायत के बीरकुलटी गांव के मनेश बाउरि के घर पर यह आफत बनकर आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को मनेश बाउरि के घर पर आसमानी बिजली गिरी जिससे घर में आग लग गई। घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही 14 साल का रोहित बाउरि बुरी तरह झुलस गया। रोहित को बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में मनेश के घर में कुछ भी नहीं बचा। सारी घटना की जानकारी जमुड़िया के बीडीओ को दी गई है। प्रशासन की तरफ से परिवार के लिए आपातकालीन सामग्री की व्यवस्था की गई है।