वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मेयर ने किया निरक्षण

author-image
New Update
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मेयर ने किया निरक्षण

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान का कुल्टी में तूफानी दौरा। एक ओर जहा मेयर ने पहले हाफ में कुल्टी बोरो कार्यालय का निरक्षण किया वही दूसरी हाफ में बराकर चेकपोस्ट स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरक्षण किया। इस दौरान मेयर बिधान ने कहा कि चुनाव की व्यस्तता के कारण नगर निगम के बोरो ओर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरक्षण नही कर पाया था। जहा लगातार हमारी टीम पूरे नगर निगम के बोरो कार्यालय के रख रखाव के साथ सरकारी सम्पत्ति की देखभाल कर निर्णय लिया जाएगा। वही खासकर गर्मी के महीने में सभी वाटर रिजरबर प्लांट की देखरेख कर सभी जगहों पर पर्याप्त पीने के पानी की सुचारू ब्यवस्था कैसे की जाये इस पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान मेयर के साथ उप मेयर वाषिमुल निगम और कुल्टी बोरो के अधिकारी सहित स्थानीय तृणमूल के युवा नेता सुब्रतो भादुड़ी, समीर घोष, सहित कई सदस्य शामिल थे।