स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोने की कीमतों में शुक्रवार को नरमी देखी गई। MCX पर अक्टूबर डिलीवरी का सोना 48344 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं अगस्त डिलीवरी वाले सोने की कीमत 101 रुपए नीचे 48180 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। हालांकि गुरुवार को वायदा बाजार में सोना वायदा भाव 330 रुपये बढ़कर 48,044 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। हाजिर बाजार में मांग ऊंची रहने से सटोरियों ने वायदा बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत किया जिससे भाव में तेजी आ गई।