स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट गर्भपात के कानूनी अधिकार को खत्म कर सकता है। यह जानकारी एक लीक हुए रिपोर्ट से पता चली है। सूत्रों के मुताबिक जस्टिस सैमुअल अलिटो ने 98 पेज के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट में लिखा है कि 1973 का रो वी वेड का गर्भपात के अधिकार का फैसला बहुत गलत है।