देश की राजधानीं में कोरोना में वृद्धि

author-image
New Update
देश की राजधानीं में कोरोना में वृद्धि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में कोरोना मामलों में अप्रैल में संक्रमित मरीजों की संख्या में तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई है। फरवरी में 29624 और मार्च में 5078 मरीज सामने आए थे और पूरे मार्च में कोरोना के 5078 मरीज मिले थे, वहीं अप्रैल महीने में 16 हजार से अधिक नए मरीज सामने आए। दिल्ली में 31 मार्च तक कुल 1864970 मामले दर्ज किए गए, जो 29 अप्रैल तक बढ़कर 1881555 हो गए।