एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: 18वें दिन भी भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा या बदलाव नहीं किया है जिससे पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली हुई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में रविवार यानी 24 अप्रैल 2022 को पेट्रोल (Petrol) 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल (Diesel) 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। वही कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 115.12 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, चेन्नई में 110.85 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल व 100.94 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल की बिक्री हो रही है।