हिमाचल में भी अच्छा रेस्पॉन्स मिल सकता है : आम आदमी पार्टी

author-image
Harmeet
New Update
हिमाचल में भी अच्छा रेस्पॉन्स मिल सकता है : आम आदमी पार्टी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : हिमाचल प्रदेश में भाजपा के हाथों कई झटके झेलने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी उस पर पलटवार किया है। अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरमेल धीमान को पार्टी जॉइन कराई है। वह हिमाचल भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी थे। आज दिल्ली में सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी का कहना था कि उसने स्टेट यूनिट को भंग किया है, लेकिन विधानसभा के स्तर पर संगठन का कामकाज पहले की तरह ही जारी रहेगा। राज्य में इसी साल नवंबर में गुजरात के साथ ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले आम आदमी पार्टी पूरी जोर लगा रही है। उसे उम्मीद है कि पंजाब में उसे बड़ी सफलता मिली थी और अब हिमाचल में भी अच्छा रेस्पॉन्स मिल सकता है।