दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश

author-image
New Update
दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से उमस बेहाल लोगों को राहत मिली। दिल्ली के साथ ही इसके आपसास के कई इलाकों में भी बारिश हुई है। इससे पहले मौसम विभाग सोमवारऔर मंगलवार को राजधानी में तेज बारिश होने की अनुमान जताया था। हालांकि सोमवार को बारिश नहीं होने से लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे।

मंगलवार सुबह मौसम विभाग की भविष्वाणी सही साबित हुई और बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के के मुताबिक दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत दादरी, नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान भी जताया है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।