स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर भारत के कई राज्यों का तापमान लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उसके आसपास के कई इलाके हीट वेव की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक कम-से-कम सात राज्यों में हीट वेव का कहर जारी रहने वाला है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश आदि शामिल हैं।