देखे वीडियो: बनारस की घाट पर रणबीर-आलिआ

author-image
New Update
देखे वीडियो: बनारस की घाट पर रणबीर-आलिआ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए बनारस पहुंचे। वहीं आज बनारस पहुंचने पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसको लोग काफी पसंद कर रहे है। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का एक महत्वपूर्ण गीत जिसका कहानी के साथ गहरा रिश्ता है, 22 मार्च से गंगा में नौका और बजड़ों पर फिल्माया जाएगा। इसके बाद फिल्म का अगला शूटिंग शिड्यूल जून 2020 में था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई और अब लगभग दो साल बाद गीत की शूटिंग के लिए दोनों फिर बनारस पहुंच चुके हैं। ‘ब्रह्मास्त्र की पहली कड़ी में रणबीर शिव के अंश के रूप में दिखाए गए हैं। वहीं देव कन्या बनीं आलिया के किरदार का नाम इहा है।