जामुड़िया पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा

author-image
New Update
जामुड़िया पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल लोकसभा केंद्र से उपचुनाव में टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा जामुड़िया के टाउन हॉल में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे यहां बड़ी संख्या में स्थानीय टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने राज्य के मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने आसनसोल जैसी एक महत्वपूर्ण सीट से उनको प्रत्याशी बनने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में पूरे हिंदुस्तान में ममता बनर्जी के कद का कोई भी राजनीतिज्ञ नहीं है यही वजह है कि जब ममता बनर्जी की तरफ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव आया तो मना नहीं कर पाए और सब कुछ छोड़ कर आसनसोल की जनता की शरण में आ गए। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भले वह आसनसोल मैं कुछ दिनों पहले आए हैं लेकिन कल्याण बैनर्जी आदि टीएमसी नेताओं ने उनको आसनसोल की समस्याओं से अवगत कराया है और वह भी इन समस्याओं के समाधान को लेकर इन वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर रहे हैं। इस दौरान सभा में मौजूद थे तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला सभापति विधान उपाध्याय, विधायक हरेराम सिंह शिव, दासन दासु साधन राय, शेख शानदार शेख दिलदार एवं प्रेमपाल सिंह।