New Update
/anm-hindi/media/post_banners/OWTVKJUptKXITnTGwkNA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज के समय में सेक्सी और हॉट कौन नहीं लगना चाहता है। सौंदर्य बढ़ाने के लिए हर स्त्री यथासंभव प्रयास करती है लेकिन फिर भी तमाम जिम्मेदारियां निभाने के चलते समय निकालना मुश्किल होता है। इस लिए यह ड्रेसेस द्वारा सौंदर्य बढ़ाने के लिए सहज उपाय है। आपको बता देते है हॉट और सेक्सी लुक्स के लिए कुछ अलग अलग ड्रेसेस, जो आपकी सौंदर्य बढ़ाने में मदद करेगी।
हॉट और सेक्सी लुक्स के लिए कुछ अलग अलग ड्रेसेस :
​
गर्मियों में लूज कपड़े पहनने का ही मन करता है तो यह लुक बढ़िया है।
काले रंग के ट्यूब के साथ काले रंग का जॉगर और काले रंग की कैप समर लुक के लिए बेहतरीन है।
काफी हॉट लगने के लिए बॉड़ीकॉन कटआउट ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी पहन सकते है।
शाइनिंग और ब्राइट फोटो के लिए आप इस तरह की बिकिनी को कैरी कर सकती हैं। अगर आप कम्फर्टेबल न हों इसे पहनने में तो इसके साथ सरॉन्ग को कैरी कर सकती हैं।
अगर आप अपनी गर्ल्स गैंग के साथ लंच पर जा रही हैं या फिर किसी से लंच डेट पर मिल रही हैं तो इस तरह के लुक को कैरी किया जा सकता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)