भारत की नौकायन टीम का शानदार प्रदर्शन

author-image
New Update
भारत की नौकायन टीम का शानदार प्रदर्शन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन भारत की पुरुष नौकायन टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की भारतीय जोड़ी ने पुरूषों की नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा के रेपेशाज दौर में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने 6:51.36 का समय निकाल कर अगले दौर में जगह बनाई। इस रेस में अर्जुन बोअर की और अरविंद स्ट्रोकर की भूमिका में थे। शुरुआत में 1000 मीटर तक भारतीय जोड़ी चौथे स्थान पर चल रही थी। हालांकि इसके बाद टीम ने रफ्तार पकड़ी और रेस में तीसरा स्थान हासिल किया।