बंगाल में भारतीय नौसेना की क्षमता होगी मजबूत

author-image
Harmeet
New Update
बंगाल में भारतीय नौसेना की क्षमता होगी मजबूत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल में भारतीय नौसेना की तटीय सुरक्षा क्षमता अब और मजबूत होगी। कोलकाता में नौसेना के सुरक्षा बेड़े में टी-323 और टी-324 दो फास्ट इंटरसेप्टर जहाज को बुधवार, 16 मार्च को यहां स्थित मैन-ओ-वार जेट्टी, कोलकाता में एक औपचारिक समारोह में पश्चिम बंगाल में नौसेना के आफिसर-इन-चार्ज कमोडोर ऋतुराज साहू द्वारा शामिल किया गया। सूत्रों के मुताबिक ये इंटरसेप्टर जहाज सागर प्रहरी बल द्वारा संचालित किए जाएंगे और हुगली नदी में उन्नत नदी गश्ती को सक्षम करेंगे और साथ ही धीरे-धीरे ये समुद्र की ओर गश्त क्षमता का विस्तार भी करेंगे।