/anm-hindi/media/post_banners/EXJ9WdajiJNUGAauPNR4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगर कोई वयस्क पुरुष एक साथ सेक्स बढ़ाने वाली चार गोलियां एक साथ लेता है तो यह उसकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। एक सेकंड के लिए कल्पना कीजिए कि अगर यही दवा कोई बच्चा अगर निगल ले, तो क्या होगा? बिहार के खगड़िया में कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है, जहां 5 साल के एक बच्चे ने चॉकलेट समझकर मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली 4 गोलियां खा ली। एक साथ चार टैबलेट खाने के बाद से बच्चे के प्राइवेट पार्ट में काफी कड़ापन है, उसके शरीर से पसीना चल रहा है और वह छटपटा रहा है। कहीं कोई अनहोनी नही घट जाए इसलिए डॉक्टर साहेब कुछ कीजिए।
केस सुनकर डॉक्टर भी काफी परेशान हो गए और इस केस को कैसे हैंडल किया जाए समझ नहीं पाए। तब उन्होंने अपने एक डॉक्टर मित्र, को फ़ोन किया जोकि चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं। तब चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने सदर अस्पताल के डॉक्टर को सलाह दी कि किसी तरह से उल्टी कराओ हो सकता है कि उसको आराम मिले। एम्स के डॉक्टर की सलाह के बाद आनन-फानन में बच्चे को नमक का घोल पिलाकर उल्टी कराई गई। लगभग घंटे भर बाद बच्चा नॉर्मल होना शुरू हुआ।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)