रूस के 77 विमान और 389 टैंक तबाह किए यूक्रेन

author-image
New Update
रूस के 77 विमान और 389 टैंक तबाह किए यूक्रेन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि 24 फरवरी को रूस की ओर से हमले की शुरुआत करने के बाद से 12 हजार से अधिक रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने रूस के 77 विमान और 90 हेलिकॉप्टर मार गिराए हैं। मंत्रालय के अनुसार रूस के 389 टैंक भी तबाह किए जा चुके हैं।