चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र में रिपेयरिंग के लिए युद्ध विराम की मांग

author-image
New Update
चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र में रिपेयरिंग के लिए युद्ध विराम की मांग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस से युद्ध विराम की अपील की है ताकि चेर्नोबिल परमाणु पालर प्लांट को विद्युत आपूर्ति फिर से शुरू की जा सके। यूक्रेन का सरकारी पावर ऑपरेटर कह चुका है कि रूसी बलों ने पावर प्लांट को ग्रिड से अलग कर दिया है। देश की सरकारी परमाणु कंपनी एनर्गोएटम ने चेतावनी दी है कि हवा से रेडियोएक्टिव बादल यूक्रेन, बेलारूस, रूस और यूरोप के अन्य क्षेत्रों में पहुंच सकते हैं। अगर हालात ऐसे ही रहे तो वहां प्लांट में मौजूद सभी कर्मचारियों को खतरनाक रेडिएशन का सामना करना पड़ेगा।