अवैध टिकेटिंग के आरोप में आरपीएफ ने कैफे संचालक को किया गिरफ्तार
New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: अवैध रेल टिकेटिंग के खिलाफ आसनसोल रेल मंडल वरिष्ट सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा के निर्देश पर सोमवार सीतारामपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एचएन दुबे के नेतृत्व में रूपनरायनपुर डाबर मोड़ स्थित जार्ज टेक्टोवार्ड दा इंटरनेट कैफे में छापेमारी की गई। आरपीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कैफे में छापेमारी की जहाँ आरपीएफ को 10 रेल टिकट, 1 कंप्यूटर, 1 मोबाइल फोन सहित 700 रुपया नगदी बरामद की। साथ ही कैफे के संचालक बिपिन कुमार माजी को मौके से गिरफ्तार किया। मंगलवार गिरफ्तार आरोपी को आसनसोल सीजीएम कोर्ट में पेस किया गया।