IND vs PAK Women World Cup: मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान की बेटी के साथ इंडियन प्लेयर्स की मस्ती

author-image
New Update
IND vs PAK Women World Cup: मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान की बेटी के साथ इंडियन प्लेयर्स की मस्ती

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महिलाओं के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की धमाकेदार शुरुआत हुई। हर बार की तरह इसबार भी पाकिस्तान को शिकस्त दी। भारत 107 रन से जीत गया। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से अब तक नहीं हारी है। यह चौथी जीत है। मैच के बाद एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने फैन्स को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और पाक विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की याद दिला दी। पाकिस्तान के हराने के बाद भारतीय टीम की प्लेयर एकता बिष्ट ड्रेसिंग रूम में पहुंची और पाक टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ बेटी को खिलाने लगीं। इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ खेलने के लिए पहुंचे। सभी ने उसे खिलाया और बाद में साथ में सेल्फी भी ली। भी इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।