रॉकेट हमले में विनित्स्या एयरपोर्ट तबाह

author-image
New Update
रॉकेट हमले में विनित्स्या एयरपोर्ट तबाह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूक्रेन के मीडिया संगठन कीवपोस्ट ने खबर दी है कि रूस की सेना ने विनित्स्या पर आठ मिसाइलों से हमला किया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि इस हमले में विनित्स्या एयरपोर्ट पूरी तरह तबाह हो गया है। इसके अलावा कीव में आने वाले इरपिन में रूसी सेना पर नागरिकों पर गोलीबारी करने का आरोप भी लगाया है।