स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि ऑपरेशन गंगा के तहत रविवार को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष उड़ानों के जरिए 2135 भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा कि 22 फरवरी को शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 15,900 से अधिक भारतीयों की देश वापसी हो चुकी है। मंत्रालय ने आगे कहा कि सोमवार को आठ विशेष उड़ानों के संचालित होने की उम्मीद है। इनमें पांच उड़ानें बुडापेस्ट से, दो सुशिवा से और एक बुखारेस्ट से चलेंगी। इनके जरिए 1500 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जाएगा।