कर्नाटक के अब तक 448 छात्र यूक्रेन से निकाले गए

author-image
New Update
कर्नाटक के अब तक 448 छात्र यूक्रेन से निकाले गए

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त डॉ. मनोज राजन ने बताया है कि ऑपरेशन गंगा के जरिए हमने अब तक यूक्रेन में फंसे कर्नाटक के 448 छात्रों को निकाल लिया है। दिल्ली और मुंबई से 47 बैच राज्य में पहुंच चुके हैं। कल के लिए 12 उड़ानें निर्धारित की गई हैं। राज्य के 236 और छात्रों को अभी यूक्रेन से निकाला जाना है।