स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूक्रेन की सरकार की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने 10 दिनों के संघर्ष में अपने 10,000 सेना के जवानों को खो चुका है। यही नहीं रूसी सेना के 79 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर समेत 269 टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी यूक्रेनी सेना ने नष्ट कर दिया है।