सीटू रानीगंज एरिया समन्वय कमेटी की तरफ से विरोध प्रदर्शन
27/02/2022 18:06:44 PM Veer Singh 46
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रविवार को रानीगंज बस स्टैंड में सीटू रानीगंज एरिया समन्वय कमेटी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके तहत 28 और 29 मार्च को सीटू इंटक एटक एचएमएस टीयूसीसी द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय भारत बंद को सफल करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसके जरिए यह सभी ट्रेड यूनियन में केंद्र सरकार की नीतियों की मुखालफत करना चाहती है। इसी मकसद से आज बस स्टैंड से एक रैली निकाली गई, जो कि पुराना बस स्टैंड पर आकर खत्म हुई और यहां एक पथ सभा का आयोजन भी हुआ। इस संदर्भ में रानीगंज के पूर्व विधायक रुनू दत्ता ने बताया कि आज केन्द्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है। लोगों के पास रोजगार नहीं है लेकिन दोनों ही सरकारें सिर्फ बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं लोगों को सही मायनों में कोई राहत नहीं मिल रही है। इसी के खिलाफ देश में दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है। जिसमें टीएमसी और भाजपा समर्थित ट्रेड यूनियन छोड़ सभी ट्रेड यूनियन शामिल हैं। वहीं रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने कहा कि बंद किसी बात का समाधान नहीं है। आजादी के बाद बंगाल में हजारो बंद हुए हैं लेकिन कभी कोई नतीजा नहीं निकला है।