जम्मू-कश्मीर: डोडा में लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार


20/02/2022 13:20:24 PM   Pawan Yadav         87






स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लश्कर-ए-ताइबा (एलईटी) के आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि साजन-बजरनी गांव के रहने वाले आदिल इकबाल बट को पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त दल ने ठाठरी में वाहनों की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

आतंकी से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और नौ गोलियां बरामद की गई हैं। जांच में पता चला है कि पाकिस्तान में बैठे डोडा के आतंकवादी मोहम्मद अमीन उर्फ मुजामिल उर्फ हारुन के निर्देश पर आदिल काम कर रहा था। आतंकी के खिलाफ ठाठरी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        Jammu Kashmir doda district Lashkar-e-Taiba terrorists Lashkar terrorist arrested Doda