अहमदाबाद ब्लास्ट केस : 38 को सजा-ए-मौत, 11 दोषियों को आजीवन कारावास
18/02/2022 14:41:15 PM Pawan Yadav 81
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अहमदाबाद में 2008 में हुए बम धमाकों के दोषियों को 13 साल बाद सजा सुनाई गई है। गुजरात की विशेष अदालत इस सीरियल बम ब्लास्ट के 38 दोषियों को सजा-ए-मौत दी है। वहीं 11 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने पिछले मंगलवार को इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और 49 लोगों को पहले ही दोषी करार दिया था।