ऑनलाइन ऐप में डेट तलाशती इंदु


17/02/2022 17:27:53 PM   Pawan Yadav         85






एएनएम न्यूज, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: इंदू की जवानी की बॉयफ्रेंड के धोखे दिए जाने के बाद इंदू प्यार पाने के लिए डेटिंग ऐप का सहारा लेती है। वन-नाइट स्टैंड की तलाश में वह ऐसा करती है, लेकिन एक रोमांटिक शाम की तलाश उसके लिए परेशानी का सबब बन जाती है। डेटिंग एप हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गई है। जहां इन डेटिंग एप्प को लेकर किसी का अनुभव बहुत कड़वा रहा वहीं किसी को इन डेटिंग एप से अपना जीवनसाथी मिल गया है। कियारा आडवाणी की फ़िल्म इंदु की जवानी इन्हीं डेटिंग एप के मुद्दे को दर्शाती है। हालांकि फ़िल्म डेटिंग एप के अलावा और भी कई मुद्दे दर्शाती है वो भी कॉमिकल अंदाज में। इंदु की जवानी एक मजेदार मनोरंजक फ़िल्म है।



अधिक समाचार
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews 




TAGS :        online app dating app Kiara Advani's film Indu Ki Jawani Date search indu online app