03/02/2022 07:01:56 AM Palwinder Singh 80
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर-पश्चिम भारत में आज से मौसम करवट ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ सर्द हवाओं के बीच हुई बारिश ने बार फिर राजधानी में कंपकंपी का माहौल बना दिया है। रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चल ही रहा है। इस संबंध में मौसम विभाग यलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की सलाह दे चुका है। ठंडी हवाओँ ने सर्दी का अहसास बढ़ा दिया है।