02/02/2022 16:24:17 PM Riya Mitra 70
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केरल के पलक्कड़ जिले में पिछले साल नवंबर में आरएसएस के एक कार्यकर्ता की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को केरल हाईकोर्ट को बताया कि मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हाईकोर्ट से कहा कि मामले में अभी और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। मृत संघ कार्यकर्ता की विधवा ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया है। इस याचिका का विरोध करते पुलिस ने यह बात कही है।